पराठे सभी खाना पंसद करते हैं. इसलिए हम आपको नए तरीके का पराठा बनाना बता रहे हैं. मसाला पराठा बनाने में ज्यादा समय भी नहीँ लगता है. और खाने में भी टेस्टी लगते हैं. इन्हें आप किसी भी मौसम में और किसी भी समय बना सकती हैं. तो आइए बनाते हैं. मसाला पराठा रेसिपी.
मसाला पराठा रेसिपी बनाने के लिए सामग्री – Ingredients For Masala Paratha Recipe
आटा – 1 कप
बेसन – 1 कप
कसूरी मेथी – 1 बड़ा चम्मच
हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच
अजवायन – 1 छोटा चम्मच
अदरक का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
हींग – 1 चुटकी
जीरा – 1 / 2 छोटा चम्मच
तेल – 1 बड़ा चम्मच (मोयन के लिए )
नमक – स्वादानुसार
तेल – तलने के लिए
यह भी पढ़ें:- काजू कोरमा कैसे बनाते हैं, यहाँ सीखें
मसाला पराठा बनाने की विधि – How To Make Masala Paratha
मसाला पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी आटा गूंधने की थाली में आटा और बेसन मिला कर
आटा छानने की छलनी से आटे को अच्छे से छान लीजिए.
दोस्तों अपने फेसबुक प्रोफाइल पर ये रेसिपी जरुर शेयर कीजिए, और साथ ही हमारा facebook पेज जरुर लाइक करें जिससे इस वेबसाइट की नई रेसिपी आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल पर मिल जाये.