चॉकलेट सूप रेसिपी एकदम अलग आसान और स्पेशल है. ये बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी बहुत पसन्द आएगा. चॉकलेट-सूप रेसिपी को आपका जब भी दिल करे बनाइए. चॉकलेट सूप की यह रेसिपी बेहद खास और आसान है. अब जब चाहें इस सूप को बनाकर बोरिंग माहौल को चॉकलेट के साथ यमी बनाएं.
चॉकलेट सूप रेसिपी बनाने के लिए सामग्री – Ingredients For Chocolate Soup Recipe In Hindi
मलाई (क्रीम) – एक कप
डार्क चॉकलेट – 200 ग्राम (बारीक कटी हुई)
स्ट्रॉन्ग कॉफी – एक कप
वनीला आइसक्रीम -आवश्यकतानुसार
वेज बर्गर बनाने की विधि यहाँ सीखें
चॉकलेट सूप रेसिपी बनाने की विधि – How To Make Chocolate Soup In Hindi
पनीर मसाला दोसा बनाने की विधि यहाँ जानें
चॉकलेट सूप-रेसिपी बनाने के लिए गैस पर पैन में मलाई डालकर धीमी आंच पर उबलने के लिए रखिए.
जब मलाई में उबाल आने लगे तो गैस बंद कर दीजिए.
यहाँ जानिए जेम स्विस रोल बनाने की विधि
अब गर्म मलाई में कटी हुई डार्क चॉकलेट डालकर चॉकलेट के घुलने तक अच्छे से चलाते रहिए. जिससे चॉकलेट मलाई में अच्छे से घुल कर मिक्स हो जाए.
यहाँ देखें काजू मटन रेसिपी बनाने की विधि
फिर चॉकलेट और मलाई के मिक्सचर में गर्मागर्म स्ट्रॉन्ग कॉफी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए.
यहाँ देखें मैंगो लस्सी बनाने की रेसिपी
अब आपका चॉकलेट सूप रेसिपी बनकर तैयार है. इसे सूप बॉउल्स में डालकर ऊपर से वनीला आइसक्रीम डालिए और सर्व कीजिए.
ये चॉकलेट सूप रेसिपी आपको कैसी आप जरूर बताएं. आप इस ब्लॉग में और कई नई रेसिपी जान सकतें हैं. हमारे Facebook Page को like करने के Hindi Recipe – भारतीय व्यंजन पर जाएं.