आज हम आपको कश्मीरी मूली चटनी की रेसिपी कश्मीरी स्टाइल में बनना बता रहें हैं. ये चटनी बन्ने में बहुत ही आसान है और टेस्ट में भी लाजबाब है. ये चटनी मूली और दही से बनाई जाती है.
कश्मीरी मूली चटनी बनाने के लिए सामग्री- Ingredients For Kashmiri Redish Chutney Recipe
मूली – 2 मीडियम आकार की
ताजा दही – एक कप
नमक – स्वादानुसार
भूना हुआ जीरा – एक छोटी चम्मच (पाउडर कर लीजिये)
लाल मिर्च – एक चौथाई छोटी चम्मच
हरी मिर्च – 1 बारीक काट लीजिये
हरा धनियां – एक टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
सेवई की खीर बनाने की विधि यहाँ देखें
कश्मीरी मूली चटनी बनाने की विधि- How To Make Kashmiri Redish Chutney
कश्मीरी मूली चटनी बनाने के लिए सबसे पहले मूली को अच्छे से धोकर छील लीजिए. और किसनी से कद्दूकस कर लीजिए. अब दही को एक प्याले में डालकर अच्छे से फैट लीजिए. दही के अच्छे से फैटने के बाद उसमें कद्दूकस की हुई मूली को डाल दीजिए.
यहाँ देखें अचारी मुर्ग बनाने की विधि
और साथ में नमक भी डाल दीजिए. और अच्छे से मिला दीजिए. अब इसमें कश्मीरी लाल मिर्च, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिला दीजिए.
यहाँ जानें अफगानी कबाब बनाने की रेसिपी
अब आपकी कश्मीरी मूली चटनी बनकर तैयार है. कश्मीरी मूली की चटनी को आप पराठे पूरी या चावल के साथ सर्ब कीजिए और खाइए.
ये कश्मीरी मूली की चटनी की रेसिपी आपको कैसी लगी अगर आपको इस रेसिपी से सम्बंधित या अन्य हिंदी रेसिपी से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हो या आपको कोई सुझाव देना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमें लिख कर अपना सवाल पूछ सकते हैं. और साथ ही अपनी रेसिपी इस वेबसाइट पर हमें भेजें आपकी रेसिपी को आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा. आप अपनी रेसिपी हमारे फेसबुक पेज पर या हमारेईमेलपते[email protected] पर भेज सकते हैं.
लगातार इस वेबसाइट के अपडेट पाने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाईक करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने फेसबुक या ट्विटर पे शेयर ज़रूर करें धन्यवाद.
इंटरनेट को उपयोग कैसे करें, कंप्यूटर के टिप्स और ट्रिक्स, टेक्नोलॉजी और एंड्राइड फ़ोन के टिप्स एंड ट्रिक्स, उनको अनलॉक करना, नए स्मार्टफोन के रिव्यु, उनके बारे में तमाम नई नयी जानकारियां बिलकुल मुफ्त में सीखें. Click Here For Visit Channel